जिला कलेक्टर ने ग्राम सोप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया

Primary Health Center and Anganwadi Center
टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल शनिवार को उनियारा उपखंड की ग्राम पंचायत सोप के दौरे पर रही। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।जिला कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गिरीश कटारिया से चिकित्सा संस्थान में दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, चिरंजीवी योजना एवं महिलाओं में एनीमिया की टेस्टिंग और उसके उपचार को लेकर किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की। 
 
उन्होंने सीएचसी पर उपचार के लिए आई गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की जांच के निर्देश दिए।  चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि एनीमिया से पीड़ित महिलाओं को उपचार के साथ आयरन युक्त भोजन लेने के लिए प्रेरित किया जाए,ताकि माता एवं बच्चा स्वस्थ रहे।
 
इसके लिए चिकित्सा विभाग पूरे जिले के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करें। इस दौरान सीएमएचओ देवप्राज मीणा, डॉ अशोक कुमार यादव, डॉ आर एस अग्रवाल सहित पीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
 
आंगनबाड़ी में 20 बच्चों का नामांकन होने तथा मौके पर 10 बच्चों के उपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में भेजने के लिए अभिभावकों से बात करने के लिए कहा। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीणा को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों से प्रतिदिन स्वच्छता को लेकर बात करने के निर्देश दिए।
 
जिला कलेक्टर ने वर्णमाला, अल्फाबेट, रंग एवं आकृतियों की पहचान,बॉडी पार्ट,फलों व सब्जियों के नाम, जानवरों व पक्षियों की पहचान एवं वर्क बुक किलकारी, उमंग, फुलवारी  पर बच्चों के साथ गंभीरता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ उनियारा गरिमा शर्मा, सीडीपीओ टोंक संगीता मंगल भी मौजूद रहे