टोंक में एनसीसी कैडेट्स को यूनिफॉर्म का वितरण

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

Tonk News। राजकीय महाविद्यालय टोंक में सोमवार को सीनियर डिवीजन कैडेट्स में यूनिफार्म, डी एमएस जूते, ट्रैक सूट एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. लोकेश कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि एनसीसी की डेªस धारण करने से देश प्रेम की भावना जागृत होती है।

कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद बाकिर हुसैन ने कैडेट्स को एनसीसी के नियम व आदर्शों की पालना करते हुए अनुशासित नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रो. गजेंद्र सिंह सहित महाविद्यालय के विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे।

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से

टोंक, । विधानसभा चुनाव-2023 के तहत मतदान दलों के गठन के लिए 12 से 18 अक्टूबर तक विधानसभा मुख्यालय पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने बताया कि पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 12, 13 एवं 14 अक्टूबर को एवं द्वितीय तथा तृतीय मतदान अधिकारी का 16, 17 एवं 18 अक्टूबर को कार्मिक के कार्यालय की विधानसभा मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को संबंधित स्थल पर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/