मास्क बांटते हुए घरों में किया सेनिटाइजर स्प्रे

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी) डारडातुर्की मे गठित ग्राम स्तरीय कोविड कौर समिति सदस्यों ने सरपंच अब्दुल करीम के नेतृत्व में घरों में सैनिटाइजर का स्प्रे छिड़काव किया साथ ही लोगों को मास्क वितरित किए एवं कोरोना से बचाव हेतु घर-घर जाकर संदेश दिया व अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलने, जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने मास्क का प्रयोग करने जैसी हिदायत दी।

गौरतलब है कि सेव द चिल्ड्रन एवं शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा पीपलू तहसील के 118 गांव में ग्राम स्तर पर कोविड कौर समितियों की गठन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया गया है एवं कोरोना से बचाव हेतु एक-एक किट प्रदान किया गया है।

जिसमें मास्क, साबुन, स्प्रे मशीन, डिजिटल थर्मामीटर, थर्मल गन, ऑक्सीमीटर प्रदान किया गया है किट का इस्तेमाल करते हुए कोविड कौर समिति लोगों को जागरूक कर रही है।

सरपंच अब्दुल करीम ने बताया कि डारडातुर्की पंचायत में कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम के लिए यह समिति एवं ग्राम पंचायत प्रतिबद्ध है एवं लगातार इसकी रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान, टीकाकरण व आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।