टोंक शहर में दो हजार कपड़े की थैलियों का वितरित की

liyaquat Ali
2 Min Read

माहेश्वरी महिला मंडल ने पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया

Tonk News / Dainik reporter : जिला माहेश्वरी महिला संगठन (Jila Maheshwari Mahila Mandal) के निर्देशानुसार पोलीथिन मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत माहेश्वरी महिला मंडल टोंक द्वारा टोंक शहर में शुक्रवार को दो हजार कपड़े (Distributed two thousand cloth bags)की थैलियों का वितरण शहर में सभी फल व सब्ज़ी के ठेलो पर व किराने की दुकानो पर किया गया और साथ ही सभी को शपथ दिलायी गई कि वो आगे से कपड़े के थेली का उपयोग करेंंगे।

महिला मन्डल द्वारा किये गये इस कार्य से पोलीथिन मुक्त भारत का सन्देश तो दिया ही, साथ ही दो ज़रूरत मंद महिलाओं को रोजग़ार भी मिला है व वेस्ट का बेस्ट उपयोग भी किया गया।

टोंक जिला माहेश्वरी महिला संगठन की नव निर्वाचित अध्यक्षा रेखा जाजू व सचिव मोनिका अजमेरा ने ने की रेखा जाजू ने बताया कि टोंक जिले सभी महिला मन्डलो द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा और पुरे जिले मे लगभग दस हज़ार कपड़े की थेलियो का वितरण किया जायेगा।

इस मौके पर माहेश्वरी महिला मन्डल टोंक की कोषाध्यक्ष सन्तोष जाजू संगठन मन्त्री सरोज तोतला उपाध्यक्ष सोहिनी मुन्दड़ा कान्ता काहल्या मधु बाहेती सुशीला जाजू मधु खटोड़ सारंगा खटोड़ सुशीला अजमेरा पारुल अजमेरा मिनाक्षी सोमाणी अरूणा बिड़ला प्रेमलता मुन्दड़ा अन्जना मुन्दड़ा आदी उपस्थित रही।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.