बजट से पीपलू की आवाम में निराशा बजट में किया गया क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़

liyaquat Ali
3 Min Read

पीपलू ।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बजट पेश किया गया। बजट में निवाई-पीपलू विधानसभा क्षेत्र में पीपलू की उपेक्षा की गई हैं। बजट से पीपलू क्षेत्रवासियों को नगरपालिका की सौगाता मिलने सहित कई उम्मीदें थी लेकिन पीपलू तहसील क्षेत्र के लिए कोई घोषणा नहीं हुई है।

बजट में कॉमन घोषणाओं को छोड़कर पीपलू के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। बजट प्रति में पीपलू उपखंड के रानोली में उपतहसील की घोषणा रिपीट की गई हैं। जबकि रानोली में उपतहसील का संचालन ही शुरु हो गया हैं।

पंचायत समिति पीपलू प्रधान रतनी चंदेल, भाजपा नेता सत्यनारायण चंदेल, मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथसिंह राजावत ने बजट को दिशाहीन बजट बताते हुए विधायक पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोगों से वादें करके इस बजट में पीपलू को कुछ नहीं मिलना बड़ी निराशा हैं। पंचायत समिति प्रधान रतनी देवी चंदेल ने कहा कि ये बजट सिर्फ घोषणा वाला है।

पिछले बजट में भी धरातल पर भी कुछ नही हुआ। ये बजट दिशाहीन बजट है। पीपलू को बजट में कुछ नही मिला है। जिससे क्षेत्रवासियों को निराशा हाथ लगी है। पूर्व में जो घोषणा की गई थी वह भी अभी तक धरातल पर नहीं उतरी है।

क्षेत्र में विभिन्न मांगों को लेकर जनता को उम्मीद थ्ज्ञी, लेकिन बजट में कोई घोषणा नहीं होना पीपलू क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री के समक्ष कई मांगों को रखी गई थी लेकिन एक भी मांग पूरी नहीं होना क्षेत्र की जनता के साथ छलावा है।

यह थी उम्मीदें

-पीपलू को नगरपालिका
-काशीपुरा मार्ग पर पुलिया निर्माण
-पीपलू में बसस्टैंड
-सोहेला में ट्रॉमा अस्पताल
-सड़कों को लेकर विशेष घोषणा
-50 बेड का चिकित्सालय
-पीपलू के ऐतिहासिक तालाब का जीर्णोद्धार कर पर्यटन के रूप में विकसित करने
-पीपलू में विद्यार्थियों के उच्च अध्ययन के लिए पीजी कॉलेज खुले
-बालिकाओं के लिए पृथक से पीपलू, रानोली में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय खोला जाएं
-नाथड़ी स्थित बीसलपुर पंप हाउस से जोड़कर पीपलू कस्बे को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जाएं
-झिराना में थाना, गहलोद में चौकी खोले जाने
-गहलोद में संस्कृत महाविद्यालय खोले जाने

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.