डिग्गी कल्याण जी मंदिर की सुरक्षा में लापरवाही बिना सूचना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news । टोंक जिले के मालपुरा डिग्गी कल्याण जी मंदिर की सुरक्षा में पुलिस सीआईडी की लापरवाही आज उस समय उजागर हुई जब डिग्गी के समीप भवानीपुर में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के एक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई और हेलीकॉप्टर में आए चार से पांच जने डिग्गी कल्याण जी स्थित जाट धर्मशाला में पहुंच गए घटना की सूचना मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और पुलिस को मिलने पर पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए ।

IMG 20200827 WA0042

सूत्रों के अनुसार विशाखापट्टनम हैदराबाद निवासी शरद कुमार एडवोकेट डिग्गी कल्याण जी में अपने गुरु मनीष शास्त्री से मिलने वह धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए अपने दो साथियों के साथ महाराजा एडिशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का हेलीकॉप्टर किराए पर लेकर पंचायत सरपंच की अनुमति रन उसी से आए और भवानीपुरा में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई यही नहीं जाट धर्मशाला के संचालक में बिना आईडी प्रूफ अर्थात पहचान पत्र के ही राज्य के बाहर से आए लोगों को ठहरने की अनुमति प्रदान कर दी।

IMG 20200827 WA0039

जबकि नियम यह है कि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए जिला प्रशासन को सूचना देनी पड़ती है साथ ही जिला प्रशासन की लिखित अनुमति के बाद ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती है और जिला प्रशासन की देखरेख में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए नियमानुसार सारी व्यवस्थाएं करनी पड़ती है लेकिन पंचायत सरपंच ने इंसाफ को दरकिनार करते हुए स्वयं के स्तर पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति जारी कर दी बताया जाता है कि इस संबंध में अब जायेगे प्रशासन ने एसडीएम राकेश कुमार मीणा पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौर पूरे प्रकरण की जांच में जुट गए हैं खबर लिखे जाने तक जांच और पूछताछ जारी थी

IMG 20200827 WA0037
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम