टोंक साहू समाज के झूला महोत्सव में बरसा भक्तिमय आनन्द

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक। सीताराम मंदिर में साहू समाज द्वारा मनाए जा रहे दस दिवसीय झूला महोत्सव में मंगलवार को भक्तिमय आनन्द बरसा। मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहू ने बताया कि रमेशचंद गुलानिया की यजमानी में शानदार झांकी सजाई गई व दीप प्रज्वलित करके झूला भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया,

जिसमें अंतरराष्ट्रीय गायक धनराज साहू ने कोयल बोली, कल्याणजी नावाँ में बैठ्या डोले, मेरे ऐ मुरलीधर, आओ मोहन यहां, गायक भगवान भंडारी ने झूला झुलावे बनवारी, डिग्गीपुरी का राजा, पायल साहू ने मीठे रस से भरयोड़ी, झूला झूले राधा प्यारी, त्रिलोक साहू ने राधे धीरे धीरे झूलो नए राजेन्द्र साहू ने झूला को हो रह्यो शोर, कन्हैया पटेल ने रमक से झूले, सहित नवल साहू, रामलाल साहू, मुनव्वर खान ऑर्गन प्लेयर व अंसार मियां ढोलक वादक ने एक से बढकर एक झूला भजनों की प्रस्तुतियां दी, जिस पर तीन घण्टे तक सैंकड़ो महिलाओं-पुरुषों ने नृत्य कर धार्मिक व भक्तिमय आनन्द प्राप्त किया व जयजयकार करके मन्दिर को गुंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर यजमान रमेशचंद गुलानिया ने मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष माधोदास साहूए गायक धनराज साहू व भगवान भंडारी का साफा बंधवाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया, साथ ही उपस्थित सभी लोगों का माल्यार्पण से स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे आरती कर स्वादिष्ट पेड़ो का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर रामावतार चौहान, सूरज साहू, पार्षद बादल साहू, कवि बृजराज स्नेही, धनराज शर्मा, के. के. सोनी, एड. रामावतार सोनी, एड. रामलक्ष्मण, अशोक साहू बनेठा, सूरज साहू लावा, लालचंद झिराना, कैलाश बलसोरा, सत्यनारायण मावर, किशनलाल आसरवा,  रामचरण साहू, जगदीश बहीर, हेमराज साहू, सुरेश जाजू, महावीर साहू, टीकम साहू, श्याम बियाणी, मुन्ना लाल साहू, विशाल पहलवान, घांसी चौधरी, हरिप्रसाद साहू, कान्हा साहू, सत्यनारायण झालीवाल, पवन झालीवाल, मोहन पटेल आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं-पुरूष उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.