देवली : विश्व हिंदू परिषद ने नरेगा श्रमिकों को बांटे मास्क

Manish Bagdi
1 Min Read
Deoli News : विश्व हिंदू परिषद, कोर ग्रीन वैली स्कूल देवली एवं टीकड़ ग्राम पंचायत द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रुप से नरेगा श्रमिकों को मास्क बांटे गए।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड सेवा प्रमुख दौलत खत्री ने बताया कि इस दौरान टीकड ग्राम पंचायत के हामपुरा तालाब एवं हुंवालिया-दमदमा रोड पर भवानीपुरा के समीप तालाब पर नरेगा कार्य किया जा रहा। जिसमें विहिप की ओर से करीब 400 नरेगा श्रमिकों को मास्क बांटे। इस दौरान विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला सहमंत्री जसवंत सिंह चौहान, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रहलाद सेन, प्रखंड सेवा प्रमुख दौलत खत्री, अमृत जुल्का उर्फ बॉबी, गौरव बेरवा, मनीष बैरवा सहित सरपंच धापू देवी मीणा, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह मीणा, जल ग्रहण समिति सचिव सुनील कुमार मीणा, शोपाल मीणा, विजेंद्र सिंह, शैतान, महेंद्र सहित कई जने मौजूद थे।

 

Contents
Deoli News : विश्व हिंदू परिषद, कोर ग्रीन वैली स्कूल देवली एवं टीकड़ ग्राम पंचायत द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रुप से नरेगा श्रमिकों को मास्क बांटे गए।विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड सेवा प्रमुख दौलत खत्री ने बताया कि इस दौरान टीकड ग्राम पंचायत के हामपुरा तालाब एवं हुंवालिया-दमदमा रोड पर भवानीपुरा के समीप तालाब पर नरेगा कार्य किया जा रहा। जिसमें विहिप की ओर से करीब 400 नरेगा श्रमिकों को मास्क बांटे। इस दौरान विहिप के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, जिला सहमंत्री जसवंत सिंह चौहान, प्रखंड उपाध्यक्ष प्रहलाद सेन, प्रखंड सेवा प्रमुख दौलत खत्री, अमृत जुल्का उर्फ बॉबी, गौरव बेरवा, मनीष बैरवा सहित सरपंच धापू देवी मीणा, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह मीणा, जल ग्रहण समिति सचिव सुनील कुमार मीणा, शोपाल मीणा, विजेंद्र सिंह, शैतान, महेंद्र सहित कई जने मौजूद थे।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।