देवली : ओवरलोड बजरी वाहनों पर माइनिंग विभाग की कार्रवाई, बजरी से भरे 2 ट्रेलर व एक डम्पर किया जब्त

Manish Bagdi
1 Min Read
Deoli News : मोरला चौराहे पर माइनिंग विभाग ने अवैध रूप से ओवरलोड बजरी ले जा रहे वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान माइनिंग विभाग ने 2 ट्रेलर व एक डम्पर ज़ब्त कर लिया। कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया।
हनुमान नगर थाना पुलिस ने बताया कि इस दौरान माइनिंग विभाग के प्रभारी अजीत सिंह के नेतृत्व में नाकेबंदी के दौरान अवैध रूप से ओवरलोड बजरी लेकर जा रहे उक्त वाहनों को पकड़ लिया गया। बाद में माइनिंग विभाग में जब्त वाहनों को हनुमाननगर थाना परिसर में खड़ा करवा दिया। जबकि मामले में माइनिंग विभाग ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।