देवली में टिड्डियों का हुआ हमला, टिड्डियों के अचानक हमले से फैली सनसनी

Deoli News : देवली में मंगलवार शाम लाखों की संख्या में टिड्डियोंके दल ने हमला कर दिया। इस दौरान आकाश में बड़ी संख्या टिड्डिया दिखाई दी। अचानक हुए टिड्डियों के हमले से लोगों में सनसनी फैल गई।
इस दौरान लोगों ने छतों पर थालियां व बर्तन बजा कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास। इसके अलावा टिड्डियों ने देवली गांव समेत आसपास के कई क्षेत्रों में भी फसलों पर हमला किया। जहाँ भी किसानों ने बर्तन आदि बजाकर खेतों से टिड्डियों को भगाया। टिड्डियों का दल करीब आधे घण्टे से भी ज्यादा समय तक आकाश में उड़ता रहा। इसके बाद टिड्डियों का दल जयपुर रोड़ की तरफ चला गया।