देवली : करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय बालक की मौत

Deoli News : हनुमाननगर थाना क्षेत्र के बिजेठा गांव में करंट की चपेट में आने से एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
हनुमाननगर नगर थाने के एएसआई भागीरथ सिंह ने बताया कि मृतक महेश पुत्र उगमाराम मीणा रविवार रात को अपने घर में प्रवेश कर रहा था। इस दौरान घर के समीप लगे बिजली के पोल के सपोर्टिंग वायर छू जाने से महेश करंट की चपेट में आ गया। इसके चलते महेश चिल्लाते हुए बेसुध होकर गिर पड़ा। उसके चिल्लाने पर परिजन मदद के लिए दौड़ कर आए। बाद में परिजन महेश को उपचार के लिए देवली अस्पताल ला रहे थे। इस बीच उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची हनुमान नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।