देवली : जैन कॉलोनी के मंदिर से चोरों ने चुराई नकदी

Deoli News : हनुमाननगर थाना क्षेत्र में जैन कॉलोनी के हनुमान जी के मंदिर में शुक्रवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम किया। इस दौरान चोरों ने दान पेटी तोड़कर नकदी चुरा ली।
पुलिस ने बताया कि जैन कॉलोनी स्थित हनुमान जी के मंदिर में रात्रि को पुजारी सेवा पूजा कर घर चला गया। इस दौरान देर रात चोरों ने मंदिर के सूनेपन का फायदा उठाकर मंदिर में प्रवेश किया। साथ ही मंदिर में रखी दान पेटी तोड़कर नकदी चुरा ली। घटना का पता सुबह लगा। जब मंदिर पुजारी मौके पर पहुंचा। पुजारी के अनुसार दान पेटी में 5 से 10 हजार रुपए के बीच में नकदी थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।