देवली : दोषियों को मिले सख्त सजा, मृतक के आश्रितों को मिले आर्थिक सहायता

Manish Bagdi
1 Min Read
Deoli News : सर्व ब्राह्मण समाज ने मंगलवार को देवली SDM भारत भूषण को जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी के वाहन चालक की कुचलकर हत्या करने के मामले में दोषी को सजा दिलाने व मृतक कुलदीप शर्मा के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया कि गत सोमवार को जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह व उसके चालक मोरला चैक पोस्ट के निरीक्षण के लिए आ रहे थे। इस बीच कुराडिय़ा के समीप एसडीओ को बजरी भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली जाती दिखी। जिसका पीछा करते हुए एसडीओ व चालक गांव में पहुंच गए। लेकिन यहां ट्रैक्टर चालक ने एसडीओ के चालक कुलदीप शर्मा के टक्कर मारकर बेरहमी से हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया।
ज्ञापन में बताया कि मृतक कुलदीप के परिवार में तीन नाबालिग पुत्रियां व पत्नी है। जिनके पास आजीविका का कोई स्त्रोत नहीं है। ज्ञापन में हत्या के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के साथ मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा व विवाह के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई। ज्ञान सौंपने में कृष्ण गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा, बृजेश भारद्वाज, चेतन शर्मा, आशीष पंचोली, रवि, दीनदयाल, सत्यप्रकाश गौतम आदि थे।

 

Contents
Deoli News : सर्व ब्राह्मण समाज ने मंगलवार को देवली SDM भारत भूषण को जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी के वाहन चालक की कुचलकर हत्या करने के मामले में दोषी को सजा दिलाने व मृतक कुलदीप शर्मा के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को ज्ञापन सौंपा।इसमें बताया कि गत सोमवार को जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी उम्मेद सिंह व उसके चालक मोरला चैक पोस्ट के निरीक्षण के लिए आ रहे थे। इस बीच कुराडिय़ा के समीप एसडीओ को बजरी भरकर ट्रैक्टर-ट्रॉली जाती दिखी। जिसका पीछा करते हुए एसडीओ व चालक गांव में पहुंच गए। लेकिन यहां ट्रैक्टर चालक ने एसडीओ के चालक कुलदीप शर्मा के टक्कर मारकर बेरहमी से हत्या कर दी तथा मौके से फरार हो गया।ज्ञापन में बताया कि मृतक कुलदीप के परिवार में तीन नाबालिग पुत्रियां व पत्नी है। जिनके पास आजीविका का कोई स्त्रोत नहीं है। ज्ञापन में हत्या के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के साथ मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा व विवाह के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की गई। ज्ञान सौंपने में कृष्ण गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा, बृजेश भारद्वाज, चेतन शर्मा, आशीष पंचोली, रवि, दीनदयाल, सत्यप्रकाश गौतम आदि थे।
Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।