Deoli News : नगर पालिका आम चुनाव 2020 की तैयारियां शुरु हो चुकी है। इसे लेकर मंगलवार को नगर पालिका सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओं)को प्रशिक्षण दिया गया।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी व एसडीएम भारत भूषण गोयल ने बताया कि निर्वाचन नामावलियां तैयार करने को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभागार में प्रशिक्षक सत्येन्द्र जोशी ने विधानसभा निर्वाचन नामावलियोंं के आधार पर ही नगर पालिका आम चुनाव की निर्वाचक नामावलियां तैयार करने को कहा। उक्त प्रशिक्षण में सहायक रिर्टर्निंग व तहसीलदार रमेश कुमार जोशी, ईओ सुरेश कुमार, दुर्गेश शर्मा, आशीष शर्मा सहित बीएलओं उपस्थित थे।