देवली : बजरी चुराने में पुलिस दे रही है माफियाओं का साथ, देवली में खाकी को दागदार करने वाला वीडियो वायरल

Manish Bagdi
2 Min Read
Deoli News : अवैध रूप से बजरी के खनन व परिवहन में पुलिस की सांठगांठ जग जाहिर है। लेकिन टोंक जिले की देवली थाना पुलिस अब बजरी चोरी में माफियाओं का साथ भी देने लगी है। इस संबंध में खाकी को दागदार करने वाला एक वीडियो सामने आया है।

IMG 20200605 WA0022

Contents
Deoli News : अवैध रूप से बजरी के खनन व परिवहन में पुलिस की सांठगांठ जग जाहिर है। लेकिन टोंक जिले की देवली थाना पुलिस अब बजरी चोरी में माफियाओं का साथ भी देने लगी है। इस संबंध में खाकी को दागदार करने वाला एक वीडियो सामने आया है।जिसमें देवली के जयपुर रोड़ पर गुरुवार देर रात घीसालाल कटारिया के मकान के बाहर पड़ी बजरी को चुराने में पुलिस की भी मिलीभगत सामने आई। इस दौरान माफिया मकान के बाहर पड़ी बजरी को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टरों में भरकर चुरा रहे थे। इस दौरान घीसालाल की नींद खुली तो, उन्होंने बाहर ट्रेक्टर चालक को टोका तो, उसने गाली गलौज की। इस दौरान आसपास के लोग भी जाग गए।घीसालाल ने आरोप लगाया कि मौके के पास पुलिस की जीप भी खड़ी थी तथा माफियाओं ने कहा पुलिस भी उनके साथ हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर माफिया बजरी से भरी ट्रॉली, एक बाइक व मोबाइल छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने एक पुलिसकर्मी को पकड़ कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। वही वीडियो में पुलिसकर्मी भी लोगों के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया। इस मामले को लेकर शुक्रवार को लोगों ने टोंक एसपी आदर्श सिद्धू को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिसमें देवली के जयपुर रोड़ पर गुरुवार देर रात घीसालाल कटारिया के मकान के बाहर पड़ी बजरी को चुराने में पुलिस की भी मिलीभगत सामने आई। इस दौरान माफिया मकान के बाहर पड़ी बजरी को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टरों में भरकर चुरा रहे थे। इस दौरान घीसालाल की नींद खुली तो, उन्होंने बाहर ट्रेक्टर चालक को टोका तो, उसने गाली गलौज की। इस दौरान आसपास के लोग भी जाग गए।

Screenshot 20200605 123728 Drive

घीसालाल ने आरोप लगाया कि मौके के पास पुलिस की जीप भी खड़ी थी तथा माफियाओं ने कहा पुलिस भी उनके साथ हैं। कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखकर माफिया बजरी से भरी ट्रॉली, एक बाइक व मोबाइल छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने एक पुलिसकर्मी को पकड़ कर जमकर खरी-खोटी सुनाई। वही वीडियो में पुलिसकर्मी भी लोगों के सामने गिड़गिड़ाता नजर आया। इस मामले को लेकर शुक्रवार को लोगों ने टोंक एसपी आदर्श सिद्धू को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20200605 WA0020

 

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।