देशवाली मदद फ़ाउण्डेशन ने बिटिया की शादी के लिए पीड़ित को दी सहायता

liyaquat Ali
3 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। बटवालन मोहल्ला पुरानी टोंक निवासी एक आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के मुखिया को बिटिया की शादी मे सहायता स्वरुप 21000/₹ नकद राशि प्रदान की
फ़ाउण्डेशन के सदस्य हबीब खान खराड़ा ने बताया कि इस परिवार के मुखिया जिनकी उम्र 42 वर्ष है जो हार्ट की बीमारी से पीड़ित है इनकी पत्नि की मृत्यु लगभग 4 वर्ष पहले हो गई थी इनके 2 लडके और 2 लडकी है जिसके तहत बड़ी लड़की की शादी यह अभी कर रहे थे यह मुखिया बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी मेहनत और मजदुरी करके हिम्मत और होशला रखते हुए परिवार का पोषण कर रहा था।
संस्थान के सदस्य के जरीए जब संस्थान को इस परिवार की आर्थिक स्थिति का जायजा लेने जानकारी मिली कि इनको अपनी बिटिया की शादी के लिए दिक्कत आ रही है तो फ़ाउण्डेशन इनको आर्थिक सहायता देने के लिए आगे आया जिसके तहत फाउंडेसन के सदस्यों ने मंथली राशि के अलावा अलग से इस परिवार को मदद देने के लिए फंड राशि इक्कठी करी जिसमे टोंक से कुछ समाजसेवी भाइयो का भी योगदान रहा।
फाउंडेसन के शफीक खान ने बताया कि संस्थान विधवा महिलाओं के रोजगार में, आर्थिक पिछड़े बच्चों की पढ़ाई में, आर्थिक पिछड़े परिवार व विधवाओं की बच्चियों की शादी में, किसी गरीब परिवार के आर्थिक नुकसान मे,बिमारी की स्थिति मे ब्लड़ की व्यवस्था व आर्थिक कमजोर दिव्यांगों को सहायता देकर मदद करता आ रहा है,जिसके तहत अब तक के एक वर्ष के छोटे से कार्यकाल में 43 जरूरतमंद परिवारों को सिलाई मशीने,रहने के लिए कमरा, रोजगार के लिए दुकाने, बीमार पीड़ित को दवाइयों की व्यवस्था,बच्चों की पढ़ाई के लिए नकद आर्थिक सहायता देता आ रहा है साथ ही अभी कोविढ 19 कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के लोकड़ाउँन के विपरीत समय मे 1200 परिवारों को खाद्यान्न व राशन सामग्री की व्यवस्था करके जरूरतमन्दों को सम्बल दिया था।देशवाली मदद फाउंडेशन समाज मे आगे भी अपने कार्य क्षेत्र को बढ़ाती रहेगी और गरीब, असहाय और कमजोर परिवारों व हौनहार बच्चो की शिक्षा मे मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
इस मौके पर फाउंडेशन देशवाली मदद फाउंडेशन के सदस्य हबीब खराड़ा,शफीक खान ,यूसुफ खान डारडातुर्कि हबीब मोहम्मद गहलोद व स्थानीय अजमल हरसोरी, कल्लू खान चक्की वाले, हेदर अली तंवर उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.