बोसरिया में भू-प्रबंध विभाग द्वारा भू-प्रबंध सर्वे व रि-सर्वे को लेकर ग्रामसभा आयोजित

अलीगढ़, (शिवराज मीना)। उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के बोसरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार को भू-प्रबंध विभाग द्वारा सर्वे व रि-सर्वे के सम्बन्ध में ग्रामसभा का आयोजन जिला भू-प्रबंध एवं राजस्व अपीलीय अधिकारी जयनारायण मीणा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें भू- प्रबन्ध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। ग्रामसभा में सिकोन कंपनी के प्रतिनिधि एवं एसीओ गोवर्धनलाल बैरवा, इंस्पेक्टर तुलसीराम मीना, हरसहाय मीना, रामेश्वर चौधरी, जगदीश प्रजापत, अमीन पटवारी, दीपा मीना, बोसरिया सरपंच रामेश्वर चांगल, ओबीसी के जिलाध्यक्ष विष्णु जांगिड़, भाजपा नेता चौथमल चौधरी, रामलाल गुर्जर, राजाराम चौधरी, जितेन्द्र महावर, मदन चौधरी, शिवप्रसाद शर्मा, मुकेश बैरवा, रामराय जांगिड़, रामदयाल जाट, रामस्वरूप बैरवा, चौथमल मीना, सोराज गुर्जर, रामनारायण गुर्जर, कन्हैया, महावीर, सोराज मीना सहित वार्ड पंच व ग्रामीण मौजूद थे।