टोंक, (फिरोज़ उस्मानी)। जैसे जैसे गर्मी तेज होती जा रही है, वैसे वैसे ही शहर में लाईट की समस्या भी बढ़ गई है, लोग बाहर सडक़ों पर निकलने से कतराने लगे है, ज्यादातर समय घर में गुजारने पर मजबूर है, लेकिन बिजली कटौती के चलते लोगों का घर में रहना भी दूभर हो रहा है। इस भीषण गर्मी में बिजली विभाग द्वारा मेंटिनेंस के नाम पर रोजाना की जाने वाली बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल है, आए दिन अघोषित कटोती को लेकर लोगों में खासा रोष व्याप्त है। एक और तो भीषण गर्मी से लोग बैहाल है, उस पर बिजली कटौती होने से लोग अपने घरों में भी चैन की सांस नही ले सकते । करोड़ो रूपयां खर्च करने के बाद भी बिजली विभाग वही पुराने ठर्रे पर चल रहा है। बरसों से सडक़ों पर ट्रांसफार्रमर्स पर खुले पड़े हादसों को न्यौता दे रहे है। कई बार इन खुले पड़े ट्रांसफार्रमर्स में आगजनी से हादसें हो चुके है। बिजली के नगें तार रोड पर बनी रेंलिगं को छूते दिखाई देते है। बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा केवल खानापूर्ति कर दी जाती है। समस्या का स्थाई समाधान नही किया जा रहा है।
If you have any queries or any kind of feedback, use this Contact page to reach us directly!
Copyright By @ Dainik Reporters - 2022