Tonk News। देवली उपखंड के घाड कस्बे से धुंधलेश्वर महादेव जी के लिए भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया
21 किलोमीटर की कावड़ यात्रा कांग्रेस नेता मुकेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की साथ ही कांग्रेस नेता मुकेश मीणा भी 21 किलोमीटर पैदल चलकर कावड़ यात्रियों का हौसला बढ़ाया।
21 किलोमीटर की पैदल यात्रा के दौरान सभी गांव में उनका भव्य स्वागत किया गया कावड़ यात्रा में लगभग 21000 महिलाएं पुरुष शामिल हुई ।
वह डीजे की दोनों पर नाचते गाते धूलेश्वर महादेव जी पहुंचे जहां कांग्रेस नेता ने विधानसभा वासियों की मंगल कामना के लिए दुआ मांगी साथ ही आगामी दिनों में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने की भी दुआ मांगी।