देवली- उनियारा आरएलपी प्रत्याशी उम्मीदवार डॉ विक्रम सिंह गुर्जर ने शुभ मुहूर्त में पर्चा दाखिल किया, नामांकन रैली आया जनसैलाब

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

उनियारा। अशोक कुमार सैनी। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से प्रत्याक्षी विक्रम सिंह गुर्जर ने शनिवार 2 बजे शुभ मुहरर्त में अपना नामांकन दाखिल किया। विक्रम सिंह गुर्जर पर्चा भरने के लिए अपने समर्थकों के साथ

रिटर्निंग अधिकारी के कार्यलय पहुंचे।नामांकन नियमों के पालना के तहत प्रत्याक्षी विक्रम सिंह गुर्जर के साथ 4 व्यक्तियों की ही जाने की इजाजत दी गई जिसमे विक्रम सिंह गुर्जर की पत्नी रीना गुर्जर, बेटा मित्रांग गुर्जर, आरएलपी जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराना, समर्थक शंकर जाट साथ में अंदर गए ओर रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा को नामांकन दाखिल किया।

इसदौ रान रिटर्निंग अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने विक्रम गुर्जर को सपथ दिलाई। नामांकन भरने के बाद विक्रम सिंह गुर्जर ने पत्रकारों से बात करते सवालों के जवाब दिए जिसमे आरक्षण को लेकर किया गए सवाल का जवाब देते होए कहा की सबसे पहली आरक्षण को लेकर निकाली गई रथ यात्रा में मैंने अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के शासन में हुई 72 गुर्जर साथियों की हत्या की शहादत को अभी गुर्जर समाज भुला नहीं है।

भाजपा द्वारा बैंसला को प्रत्याक्षी बनाये जाने के सवाल पर विक्रम सिंह ने कहा कि समाज का होना अलग बात है और राजनीति करने लग बात है। 36 कोम को स्वीकार करने वाला ही राजनीति कर सकता है।

चुनावी मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता देवली उनियारा में चल रही दलाली को समाप्त कर भ्रष्टाचार मुक्त क्षेत्र बनाना है। उन्होंने ये कहा की मेरी जीत के बाद देवली उनियारा का प्रत्यक नागरिक विधायक

होगा सेकड़ो वाहनों के साथ ढिकोलिया से उनियारा तक रेली निकली नामांकन भरने के पश्चात विक्रम सिंह गुर्जर अपने ढिकोलिया स्थित निजी आवास पर पहुंचे वहा से वाहनों की कतार बनाते हुए खेलनीय होकर नेनवा बायपास से उनियारा में प्रवेश किया। वाहनों की कतार इतनी लंबी थी की नैनवा रोड, टोंक रोड,अलीगढ़ रोड तीनों और जाम की स्थिति बन गई इतनी गाड़ियां देख कर उनियारा शहर के लोग भी भोचकित हो गए।

वाहनों की रैली चामुण्डा माता मंदिर पहुंची गुर्जर ने चामुंडा माता की पूजा अर्चना करने के बाद पैदल रैली निकाली जो खटोली दरवाजा होते हुए बाजार, रघुनाथजी मंदिर, सरदार सर्किल होते हुए वापस डिकोलिया आवास पहुंची।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/