टोंक साआदत अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी मशीन का डेमो – मरीज से दूर कंसल्ट पर बैठकर रोबोट से औजारों को मूव करा सकते हैं- डॉ भागीरथ चौधरी

टोंक साआदत अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी मशीन का डेमो - मरीज से दूर कंसल्ट पर बैठकर रोबोट से औजारों को मूव करा सकते हैं- डॉ भागीरथ चौधरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

टोंक। टोंक साआदत अस्पताल में आज इंडस श्रीराम हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने रोबोटिक सर्जरी मशीन का डेमो दिया । रोबोटिक वैन का उदघाटन नगर परिषद सभापति लक्ष्मी जैन व  लोक जनशक्ति पार्टी प्रदेश महासचिव अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति दलित सेना अकबर खान ने विविध रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

रोबोटिक सर्जरी मशीन करीब 18 करोड़ लागत की यह मशीन वैन के साथ प्रदर्शन के लिए लाई गई है। 

टोंक साआदत अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी मशीन का डेमो - मरीज से दूर कंसल्ट पर बैठकर रोबोट से औजारों को मूव करा सकते हैं- डॉ भागीरथ चौधरी

अकबर खान ने कहा कि हमारा मुल्क दिन प्रतिदिन तरक्की करता जा रहा है । तथा इंडस श्रीराम हॉस्पिटल के निदेशक व रोबोटिक बेरियाट्रिक सर्जन डॉ. सुनील चांडक एंव लेप्रोस्कोपी एवं जनरल सर्जन डॉ भागीरथ चौधरी नें इस रोबोटिक सर्जरी मशीन का परीक्षण करके इसकी टेक्नोलॉजी के बारे में बताया और कहा की 3 डी तकनीक से सर्जरी वाले हिस्से को देख सकते हैं।  वहीं मरीज से दूर कंसल्ट पर बैठकर रोबोट से औजारों को मूव करा सकते हैं। डॉक्टर के हाथ स्थिर न रहने या हिलने जैसी समस्या नहीं रहती, क्योंकि कमांड देने के बाद रोबोट का मूवमेंट बिल्कुल सटीक रहता है। इससे होने वाली सर्जरी में न्यूनतम जटिलताएं रहती है और बहुत कम चीरे में बड़ी सर्जरी आसानी से संभव है। ऑपरेशन के बाद दर्द, ब्लड लॉस या संक्रमण की संभावनाएं न्यूनतम रहेंगी। इसमें 10 गुणा ज्यादा बड़े देख पाने की वजह से कैंसर की गांठ को पूरी तरह निकालने में मदद मिलती है। इस आधुनिक तकनीक से रोबोट द्वारा मरीज पर किसी भी प्रकार की चीर-फाड़ किए बिना केवल बेहद ही सूक्ष्म 3-4 एमएम छिद्र द्वारा सर्जरी की जाती है। ऐसे छिद्र, जो ऑपरेशन के बाद दिखाई भी नहीं देते। इस अवसर पर मौजूद भाजपा महामंत्री वेणी प्रसाद जैन, पार्षद नाजमा परवीन,समाजसेवी जावेद खांन, जाकिर सना , जाहिद टोंकी, रवि सैनी, कयामुद्दीन रंगरेज ,अशोक विश्नोई ,मोहम्मद इशाक, दर्जनों सादत अस्पताल का स्टाफ व लोग मौजूद थे।