स्वच्छ भारत मिशन में रहे जिला सन्दर्भ व्यक्ति (डीआरजी) संघ की बैठक डाक बंगला टोंक में हुई आयोजित।

डीआरजी संघ बकाया भुगतान व नियमितीकरण की मांग को लेकर 6 जून से कलेक्ट्रेट पर देगा धरना।

टोंक / अलीगढ़, (शिवराज मीना)। अखिल राजस्थान डीआरजी (जिला सन्दर्भ व्यक्ति) (स्वच्छ भारत मिशन) संघ की बैठक जिलाध्यक्ष आशाराम धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नियमितीकरण की मांग की गई। संघ के जिला सचिव श्योजीलाल वर्मा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लगाए गए डीआरजी सदस्यों ने नियमित रोजगार की मांग करते हुए जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद टोंक, जिला प्रमुख, जिले के सभी विधायक, पंचायत समिति प्रधान आदि को माननीय मुख्यमंत्री व पंचायतराज मंत्री राजस्थान के नाम नियमित रोजगार की मांग के संबंध में ज्ञापन दिया गया। साथ ही बताया कि सरकार ने जिला संदर्भ व्यक्ति से स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए जो महत्वपूर्ण काम को सभी ने पूर्ण इमानदारी से काम करते हुए 31 मार्च 2018 तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करवाने में सहयोग प्रदान किया है, सभी डीआरजी द्बारा कई बार लिखित व मौखिक अवगत कराने पर भी कार्य का बकाया भुगतान नहीं करके रोजाना पंचायत समिति व जिला परिषद द्वारा परेशान करके अधिकारी स्तर की जानकारी डीआरजी से मांगकर अनावश्यक कमिया बताकर नाजायज परेशान किया जा रहा है। उक्त सम्बन्ध में डीआरजी संघ 6 जून से जिला कलेक्ट्रेट पर शान्तिपूर्ण तरीके से समाधान नहीं होने तक अनिश्चितकालिन धरना देगा।
साथ ही डीआरजी संघ ने नियमितीकरण की मांग के साथ जिला कलेक्टर को सरकार के नाम ज्ञापन दिया है। बैठक के इस दौरान जिलाध्यक्ष आशाराम धाकड़, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सैनी, जिला मंत्री श्योजीलाल वर्मा, जिला महासचिव पिंकी यादव, जिला प्रवक्ता शिवराज बारवाल, टोडारायसिंह ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सैनी, सदस्य रामसागर मीणा, चांदमल गुर्जर, रामकिशन गुर्जर, रामअवतार गुर्जर, रामजस गुर्जर, बोलताराम गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, प्यारेलाल गोठवाल आदि डीआरजी मौजूद थे।