वालीबॉल (महिला) में दाखिया, टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला) में सोरण और रस्साकशी (महिला) में अरनिया केदार की टीमें चैम्पियन बनी 

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

 टोंक। शनिवार अल्लसुबह हुई तेज बारिश के बावजूद ओलम्पिक खेलों का रोमांच अपने चरम पर दिखा। मैदान गीले होने के बावजूद खिलाड़ी बेहद उत्साहित नजर आए।नतीजों के लिहाज से कुछ स्पर्द्धाओं के परिणाम विजेता खिलाड़ियों के लिए हर्ष और उल्लास की वजह बने। वहीं कुछ खिलाड़ियों के लिए मुकाबले मायूसी का सबब भी बने।

उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय हर मैदान पर देखने को मिला। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीताराम गुप्ता के निर्देशन में आयोजन से जुड़े तमाम निर्णायक, अधिकारी और कार्मिक गण पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता और प्रतिबद्धता के साथ अपनी भूमिका का निर्वाह करते नजर आए। सीबीईओ प्रतिनिधि श्योजीराम बैरवा (व्याख्याता शा. शि.) ने बताया कि शनिवार को वालीबॉल (महिला), रस्साकशी (महिला) और टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला) की स्पर्द्धाएं समाप्त हो गईं।

विज्ञापन DIPR

वालीबॉल निर्णायक मण्डल के संयोजक सरफराज खान ने बताया कि महिला वालीबॉल का खिताब दाखिया की टीम ने जीता। स्टेडियम पर खेले गए मैच में दाखिया ने बमोर को लगातार दो सेटों में 25-12 और 25-19 से हराया। सोमवार को पुरूष वालीबॉल का फाइनल मैच घांस और बमोर के बीच खेला जाएगा। रस्साकशी निर्णायक मण्डल के संयोजक महेन्द्र रघुवंशी के अनुसार रस्साकशी (महिला वर्ग) में अरनिया केदार की टीम विजेता बनी। जोर आजमाइश के फाइनल मुकाबले में अरनिया केदार ने ताखोली को 2-0 से हरा दिया।

टेनिस बॉल क्रिकेट निर्णायक मण्डल के संयोजक जीशान हैदर के मुताबिक टेनिस बॉल क्रिकेट के महिला वर्ग का खिताब सोरण टीम ने जीता। फाइनल मैच में सोरण ने अरनिया माल को 20 रन से हराया।

शूटिंग बॉल निर्णायक मण्डल के संयोजक शिवराज यादव के अनुसार पुरूष शूटिंग बॉल के सेमी फाइनल मैच रविवार को स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला सेमी फाइनल मुकाबला पालड़ा बनाम लवादर तथा दूसरा सेमी फाइनल मैच काबरा बनाम चंदलाई के बीच होगा।

खो- खो निर्णायक मण्डल के संयोजक बलबीर चौधरी ने बताया कि शनिवार को पुलिस लाईन ग्राउंड पर खेले गए क्वार्टर फाइनल मैचों में लाम्बा, हरचंदेड़ा, डारडाहिंद और बमोर की टीमों ने जीत हासिल कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां लाम्बा का मुकाबला हरचंदेड़ा से और डारडाहिन्द की टक्कर बमोर से होगी।

इधर, गांधी खेल मैदान पर चल रही पुरूष फुटबॉल स्पर्द्धा का रोमांच शीर्ष पर है। फुटबॉल निर्णायक मण्डल के संयोजक आरिफ मेहमूद ने बताया कि फुटबॉल का फाइनल मुकाबला डारडाहिंद और मेहंदवास के बीच खेला जाएगा।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/