डॉ.लियाक़त अली मंसूरी व डॉ.फकरे हयात सरकारी कर्मचारियों की बड़ा रहे है इम्युनिटी पावर

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रयास जारी है। कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक यूनानी काढ़ा पिलाया जा रहा हैं।

इसी क्रम में आज यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के टोंक में पद स्थापित यूनानी हेल्प डेस्क ऑन लाइन में कार्यरत डॉ.लियाक़त अली मंसूरी व डॉ.फकरे हयात द्वारा जोशांदा (काढ़ा) पिलाया गया।

कलेक्ट्रेट में न्याय विभाग के जेआर लीगल ऑफिसर डॉ. अशोक मीणा व कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को जोशांदा (काढ़ा) पिलाया गया। इसके साथ ही कार्यालय के बाहर भी आमजन को भी काढा वितरित किया। सरकारी कार्यालयों में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को निरंतर डॉ.लियाक़त अली मंसूरी व डॉ.फकरे हयात द्वारा ये कार्य सुचारू रूप से चलाया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।