डॉ भुवनेश जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव स्वच्छ भारत के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मॉलपुरा के नेहरु युवा मण्डल बृजलालनगर मालपुरा व्दारा महस्वच्छता शपथ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ भुवनेश जैन क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन थे।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ. भुवनेश जैन व्दारा महिलाओं व युवाओं को स्वच्छता की दिलाई और कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छता कि शुरुआत स्वयं से करते हुए अपने गली,मोहल्ले, गांव की साफ सफाई में प्रत्ये

क व्यक्ति के योगदान से ही सम्पूर्ण देश को स्वच्छ बनाया जा सकता है।
जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि हम सभी को स्वच्छ भारत की परिकल्पना के तहत किसी एक विशेष दिन या सप्ताह नहीं बल्कि पूरे वर्ष भर स्वच्छता संबंधी कार्य करते हुए दूसरों को भी प्रोत्साहित करना चाहिए।

मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में सरकार व्दारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में मनोज श्रीवास्तव लेखा एवं कार्यक्रम सुपरवाइजर नेहरू युवा केन्द्र, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव गिरधारी ठागरिया, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरोज वर्मा,मुकेश गुर्जर, मनीष बैरवा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र सहित नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।