खेतों में पहुंच फसलों का लिया जायजा, किसानों को पाला से बचाव को लेकर दी सलाह

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

पीपलू । कृषि विभाग नवनियुक्त संयुक्त निदेशक केके मंगल ने गुरुवार को पीपलू क्षेत्र के खेतों में पहुंच फसलों का जायजा लिया है। संयुक्त निदेशक ने गेहूं, सरसों व ग्रीन हाउस में लगी टमाटर की फसलों का निरीक्षण किया।

शीतलहर के मौसम को देखते हुए पाला से बचाव हेतु किसानों को हल्की सिंचाई करने, खेत की मेड पर कचरा जला कर धुंआ करने की सलाह दी है।

इस मौके कृषि अधिकारी कजोड़ मल गुर्जर,सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी अरविंद कुमार जांगिड़, कृषि पर्यवेक्षक मनफूल रेगर, किसान पोखरलाल खटीक,रामजीलाल अजमेरा, रामजीवन चौधरी, मुकेश दगोलिया, बाबूलाल मेहरा, रामबिलास सैनी, रामअवतार सैनी, शंकर लाल चौधरी, महावीरप्रसाद, पप्पूलाल जैन, स्वास्तिक जैन, कैलाश मोरी, नारायण सांखला सहित अन्य उपस्थित रहे।                           

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.