72 घंटे में फसल खराबा होने पर देनी होगी सूचना

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक,। जिले में हो रही लगातार बारिश से अतिवृष्टि, जलभराव के कारण फसल खराब होने की संभावना बनी हुई है। जिन ऋणी व गैर-ऋणी किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत बीमा कराया हुआ है वे सभी किसान बारिश के कारण खराब हुई फसल की सूचना, 72 घण्टे के अन्दर बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर या मोबाइल ऐप के माध्यम से सकते हैं।

कृषि विभाग के उपनिदेशक राधेश्याम मीणा ने बताया कि अगर तकनीकी कारण से टोल फ्री नंबर या मोबाइल ऐप पर शिकायत दर्ज नहीं हो पा रही हैं तो वह अपनी फसल खराबे की सूचना बीमा कम्पनी के प्रतिनिधियों तथा कृषि विभाग के कार्मिकों एवं सम्बन्धित बैंक में जाकर 72 घंटे में अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते है।

लेकिन जिन किसानों की फसल खराबे की सूचना टोल फ्री नम्बर पर दर्ज हुई है उन्हें दोबारा शिकायत प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है, वे अपना टोकन नम्बर सुरक्षित रखे।

नेहरू युवा केंद्र, टोंक ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ-सफाई की

टोंक,। जनभागीदारी की भावना के साथ नेहरू युवा केंद्र, टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नेहरू पार्क टोंक व जिले के प्रमुख सामुदायिक स्थानों की सफाई की गई। इस कार्यक्रम में युवा मंडल एवं महिला मंडल तथा नगर परिषद के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

नेहरू युवा केंद्र, के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक तंवर ने बताया की अपशिष्ट कचरा संग्रह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य स्थान पर्यटन स्थल, शैक्षणिक संस्थान, बस स्टैण्ड, खेल मैदान एवं उनके आसपास के स्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग, ऐतिहासिक धरोहर, धार्मिक स्थल, अस्पताल और जल स्त्रोत आदि है।

कार्यक्रम का आयोजन 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक किया जाएगा। सफाई अभियान में अजय राजावत, राहुल शर्मा, दिनेश गुप्ता नगर परिषद सफाई कर्मचारी अभिमन्यु, विकास आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.