यूक्रेन में फंसे लोगों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
File Photo :Tonk district collector Chinmayi Gopal

टोंक । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रहे युद्ध (Ukraine) के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे हुए टोंक जिले के विद्यार्थी या अन्य व्यक्तियों को सकुशल निकालने में जिला प्रशासन हर प्रकार से सहायता के लिए तत्पर है। इसके लिए टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल (Tonk District Collector Chinmayi Gopal) के निर्देशानुसार जिला कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम (control room)  स्थापित किया गया है।

जिसके दूरभाष नंबर 01432-247478, 245035 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट टोंक के कार्यालय अधीक्षक कमलेश मीणा मोबाइल नंबर (9636165353) को बनाया गया है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/