टोंक में पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

Sameer Ur Rehman
1 Min Read
File Photo

टोंक। जिला टोंक के अधीन समस्त पेयजल योजनाओं के संचालन एवं पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 01432-247436 है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी अधिषाषी अभियंता एवं तकनीकी सहायक वृत्त टोंक मोहनलाल मीणा 8107044060 एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सहायक अभियंता एवं तकनीकी सहायक खण्ड टोंक राकेश उपाध्याय 9414045023 को नियुक्त किया गया है।

अधिषाषी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड टोंक ने बताया कि कन्ट्रोल रूम पर पेयजल संबंधी समस्त प्रकार की समस्याओं के संबंध में जानकारी दी जा सकती है ताकि त्वरित रूप से उसका निराकरण किया जा सके।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/