
टोंक 14 अप्रैल – कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामबिलास चौधरी के नेतृत्व में उन्नाव और कठुआ के गेंग रेप की शिकार 8 साल की बच्ची की नृशंस हत्या को लेकर कांग्रेसजनों ने घंटाघर से सुभाष बाजार तक केंडल मार्च निकालकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की !
कांग्रेस प्रवक्ता सुजीत सिंघल ने बताया कि शुक्रवार को रात 8 बजे यह केंडल मार्च निकाला गया जिसका समापन वापिस घंटाघर पर हुआ ! यहाँ कार्यकर्ताओं ने , बंद करो नारी पर वार – शर्म करो मोदी सरकार जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया !
इस मौके पर चौधरी ने कहा कि, सभ्य समाज को कलंकित करने वाली बलात्कार की इन दोनों घटनाओं ने देश को झकझोर दिया है ! 8 साल की बच्ची के साथ पहले दरिंदगी और बाद में क्रूर हत्या से ज़्यादा शर्म की बात यह है की आरोपियों को बचाने के लिए भाजपा के दो मंत्री सड़क पर उतर आये ! उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उन्नाव में यूपी की भाजपा सरकार अपने बलात्कारी विधायक को 11 महीने तक बचाती रही ! चौधरी ने कहा कि हालात यह हो गए हैं कि, बेटी बचाओ का नारा देकर सत्ता में आयी बीजेपी से जनता मांग करने लगी है कि पहले तो उनके विधायकों और मंत्रियों से हमारी बेटियों को बचाओ !
केंडल मार्च में आत्माराम गोयल , कमल बैरवा ,सुजीत कुमार सिंघल , जेबा खान , देवकरण गुर्जर , सुनील बंसल , नईम अपोलो , मनिंदर बैरवा , कार्यालय प्रभारी ज़र्रार खान , शिवजीराम मीणा, मोहन मीणा , इम्तियाज़ खान , धर्मेंद्र सालोदिया ,दिनेश चौरसिया ,शाहजेब खान ,मासूम अली ,इरशाद खान ,अनुराग शर्मा , छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर गुर्जर ,सुरेंदर शर्मा ,हंसराज गाता,दौलत शर्मा ,नीरज रघुवंशी ,विनोद चौधरी , विशाल चौधरी ,हेमंत यादव ,रवि ,रोहन कक्कड़ ,हरिभाई , शब्बीर अहमद , तुलसीराम मीणा ,कैलाशी देवी मीणा ,अनवर आदिल ,मुदस्सर जीशान , अरशद चिश्ती , अशोक माहवार ,रोनित जैन ,मनमोहन गुर्जर , राजीव मिम्रोद,भागचंद चौपड़ा सहित कई कार्यरत मौजूद थे !