Tonk News। जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी (डीएलएएमसी) की बैठक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई। बैठक में यूआईडीआई नई दिल्ली द्वारा नामित प्रतिनिधि राज्य परियोजना प्रबंधक मोनिस खान ने बताया कि यूआईडीआई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी नागरिक जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष पूर्व के बने हुए है तथा इन वर्षों के दौरान कभी अपडेट नहीं करवाया है,
उनको अपने आधार कार्ड में पते एवं पहचान का प्रमाण अपडेट करवाना आवश्यक है। खान ने बताया कि आधार नंबर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है।
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बैंक, पोस्ट ऑफिस, शिक्षा विभाग, सीएससी इत्यादि के आधार केंद्रों की समीक्षा की गई एवं गुणवत्तापूर्ण व निर्धारित दरों पर आधार नामांकन, अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, डीओआइटी के एसीपी संदीप कुमार, एलडीएम विरेन्द्र कुमार, सीडीईओ कैलाश चंद कोली, आईसीडीएस के उपनिदेशक बंटी बालोटिया, फरहान खान मौजूद रहे।
ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर आयोजित
टोंक। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा संचालित पशु विज्ञान केंद्र, अविकानगर (मालपुरा) में 10 जनवरी को पशुओं में फुराव की समस्या विषय पर ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
केंद्र के डॉ. रोहित कुमार तिवाड़ी ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को पशुओं में फुराव की समस्या के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पशुओं में फुराव की समस्या जन्मजात विकृतियों के कारण, प्रजनन अंगों में संक्रमण के कारण, तनाव के कारण तथा संतुलित पोषण आहार के अभाव के कारण उत्पन्न होती है।
उन्होंने कहा कि इस रोग से बचाव के लिए पशुपालकों को अपने पशु बाड़े के अंदर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि पशुओं में किसी प्रकार का कोई संक्रमण उत्पन्न नहीं हो जिससे पशु स्वस्थ रहे एवं पशुपालकों को किसी प्रकार की कोई आर्थिक हानि नहीं हांे।