चरागाह भूमि पर खनन माफियाओं के अवैध खनन करने पर ग्रामीणों में रोष

liyaquat Ali
2 Min Read
गांव कुहाडा बुजुर्ग में चरागाह भूमि पर खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से खनन कार्य कर गहरी खाइयां बन गई।

Todaraisingh News।  पंचायत कुहाडा बुजुर्ग के चरागाह भूमि  पर कुछ प्रभावशाली खनन माफियाओं ने अवैध रूप से खनन करने के मामले में ग्रामवासियों ने पूर्व उपप्रधान जगदीश घटाला के नेतृत्व में सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध रूप से हो रहे खनन कार्य को बंद कराया जाए तथा इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में बताया  कि पंचायत क्षेत्र के बडी वाले चरागाह भूमि से खनन माफियाओं द्वारा गहरी खाईयां खोद कर बेसकीमती पत्थर पाल्सपर, क्वार्टस आदि बेरोकटोक ले जा रहे है।

साथ ही खनन से  निकले मलबा को भी चरागाह में फैला रहे है, जिससे मवेशियों के चराने की परेशानी खडी हो रही है तथा गहरी खाइयों से जानवरों की गिरने का भय बना रहता है। इन खनन माफियाओं को कई बार गांववासियों ने मना कर दिया लेकिन बाहुबली होने से खनन कार्य जारी रखते है। इस तरह अवैध खनन कार्य को लेकर ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त है।

इन खनन माफियाइयों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिित में जन आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पंचायत प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में जगदीश घटाला, सुमेर सिंह, सुरेश चाडा, रतनलाल, शिवराज, महावीर, सुंदरा जाट, गोपालसिंह, भंवरलाल जाट सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.