चम्बल नदी नाव हादसे के बाद प्रशासन हुआ , सतर्क जिले में चलने नावों की जांच कराई

dainik reporters
file photo - bislapur

Tonk News । कोटा चम्बल नदी में नाव हादसे के बाद टोंक जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया और टोंक जिले में बनास नदी क्षेत्र में संचालित होने वाली नावों की जांच की कार्यवाही शुरु करते हुए अधिकारियों की टीम भेजकर जांच कराई।


कोटा चम्बल नदी में नाव पलटने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने बीसलपुर बांध क्षेत्र एवं बनास नदी क्षेत्र में चलने वाली नावों की जांच के लिए सतर्कता दिखाते हुए कार्यवाही शुरु की। जिसके तहत जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों ने नांवो की जांच की और देवली में तैनात सहायक पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बीसलपुर बांध क्षेत्र में जांच कर यहां चलने वाली वालो की स्थितियों का जायजा लिया।

कोटा चंबल नदी में नाव हादसे के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने अधिकारियों ने ऐसी स्थितियों के लिए हमेशा तैयारियां रखने के लिए व्यवस्था को मजबूत भी किया, ताकि प्रशासन ऐसी परिस्थितियों के दौरान पूर्ण सावचेत रहे। प्रशासन ने टोंक जिले में छोटे बंधो में भी चलने वाली नावों व वहां की स्थितियों का जायजा लिया।