सीवरेज व पेयजल कार्य मे खुलेआम हो रहा है बालश्रम,मासूमों के हाथों में गेती फावड़ा

Firoz Usmani
1 Min Read
वार्ड 25 में बालश्रम करते मासूम

टोंक (फ़िरोज़ उस्मानी)देश मे बालश्रम एक गंभीर समस्या है, इसके लिए कानून भी बना हुआ है, बावजूद इसके बालश्रम करवाया जाता है। ऐसा ही

वार्ड 25 में बालश्रम करते मासूम

नज़ारा टोंक में भी देखने को मिल रहा है। शहर में आरयूआईडीपी के तहत लगभग 380 करोड़ रुपये के सीवरेज व पेयजल का कार्य चल रहा है, इस कार्य में खुलेआम बाल श्रमिकों से मजदूरी कराई जा रही है।

वार्ड 25 में बालश्रम करते मासूम

जिन हाथो में कॉपी क़िताब होनी चाहिए उन हाथों में गेती फावड़ा लिए मासूम गड्ढे खोदते दिखाई दे रहे है। कम पैसों में ठेकेदार मासूमों की जान से खेल रहे है।

कई बार ज़िला प्रशासन भी निरीक्षण कर चुका है, बावजूद इसके ठेकेदार अपनी मनमानी कर मासूमों से बालश्रम करवाने से बाज़ नही आ रहे है। ये मासूम 7 से 8 घंटे लगातार मजदूरी कर रहे है। कई फिट गहरे गद्दों को खोदकर उसमें से मिट्टी निकाल रहे है। ऐसे में कोई हादसा हो जाता है तो कौन जिम्मेदार होगा। वहीं संबंधित अधिकारी जान बूझकर अपनी आंखें मूंदे हुए है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।