शह-मात का खेल शुरू, कौन बनेगा सभापति ?

Firoz Usmani
3 Min Read

Tonk News / Dainik reporter : लो शुरू हो चुका है, अब आप और हम मिलकर देखेंगे व खेलेंगे। कौन बनेगा सभापति ? (tonk Who will be the chairman) बस हॉट सीट पर बैठने की तैयारियां शुरू हो चुकी है। शह -मात के इस खेल में कौन किसको पटखनी देगा।

इस बार टोंक नगर परिषद सभापति का पद अनारक्षित (General)है, इसके चलते हर वर्ग के लोगों की उम्मीद बस सभापति बनने की है। इस बार 60 वार्डों के लिए चुनाव होगा।  डिप्टी सीएम सचिन पायलट व विपक्ष के विरोध के बाद निकाय चुनावों में चुने गए पार्षदों में से ही मेयर(Mayor),सभापति (Chairman) व अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। शुक्रवार को स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल (Minister of svayat shasan  Shanti Dhariwal) ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

पक्ष हावी रहेगा या विपक्ष ढेर हो जाएगा।ऐसा ही नज़ारा अब देखने के लिए तैयार हो जाइये। क्योंकि ये नगर निकाय के चुनाव है। लोक सूचना जारी होने के बाद हर गली -नुक्कड़, पर चुनावी मौसम का असर दिखना शुरू हो चुका है।

जिसके बाद से ही टोंक शहर के नगर परिषद चुनाव में कौन बनेगा सभापति पर चर्चाएं शुरू हो गई है। नगर परिषद चुनाव के लिए आचार सहिंता लागू हो गई है।

इस बार सभापति का पद अनारक्षित होने के चलते सभी वर्गों के लिए सभापति बनने का रास्ता साफ है। चुनाव लड़ने वाला डेढ़ लाख रुपया से अधिक खर्चा नही कर सकता। इसके लिए निर्वाचन विभाग प्रकोष्ठ बनाकर निगरानी रखी जायेगी।

लोक सूचना (Public information) जारी होने के बाद मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक रहेगा। नामांकन 1 नवंबर 2019 से, नामांकन की अंतिम तिथि 5 नवंबर, नामांकन पत्रों की जांच 6 नवंबर, नाम वापसी की तिथि 8 नवंबर, मतदान 16 नवंबर व मतगणना तिथि 19 नवंबर है।

इसी तरह सभापति चुनाव के लिए लोक सूचना 20 नवंबर को जारी होगी। 21 नवंबर को नामांकन, 22 नवंबर को जांच, 23 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित व नाम वापसी तथा 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से मतदान प्रक्रिया प्रारंभ जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इसी दिन मतगणना होगी। उप सभापति के लिए 27 को प्रक्रिया रखी गई है।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।