चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा) । ग्राम पंचायत सोहैला के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मंगलवार रात को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित हुई। रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने ग्रामीणों से कोविड- 19 सोशल डिस्टेनशन का पालन करते हुए विभिन्न जनसमस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों से फोन पर ही समस्याओं का समाधान करवाया। सभी विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से ग्रामीणों को दी।

IMG 20200930 WA0011

इस दौरान ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर सोहैला स्थित पेट्रोल पंप से बनास नदी की ओर जाने वाले रास्ते ,क्रबिस्तान के रास्ते से अतिक्रमण हटाने की , घर घर नल कनेक्शन लगवाने, अघोषित बिजली कटौती बन्द करने, पेयजल व अन्य समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। चौपाल में ग्रामीणों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पालनहार योजना व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन तैयार कराऐ। चौपाल में उपखंड अधिकारी रवि वर्मा ,तहसीलदार कैलाश मीना,पंचायत समिति विकास अधिकारी बृजमोहन गुप्ता, एन एम पुष्पा सेनी,एमपीडब्ल्यू भगवान सहाय मीना, हल्का पटवारी रामजीलाल चौधरी, पशु चिकित्सक मनोज नागर, ग्राम विकास अधिकारी रामफूल गुर्जर, रोजगार सहायक बृजमोहन गोयल, पूरण मीना, सरपंच शान्ति देवी, पूर्व सरपंच रामदास बैरवा, बिजली विभाग के अभियंता सदीपं भूपरिया ई मित्रा प्लस ओपरेटर नवरत्न शर्मा सहित समेत अन्य सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम