चार दोस्तों ने मिलकर पीपलू सीएचसी के लिए 7 नेबुलाइजर किए भेंट

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। चार दोस्तों ने मिलकर सामुदायिक अस्पताल पीपलू के लिए 7 नेबुलाइजर भेंट किए हैं। सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी डा. रामअवतार माली ने बताया कि कस्बे के अतुल कुमार जैन अस्पताल में अपनी पत्नी अदिति जैन को दिखाने आए थे। इसी दौरान प्रभारी डा. रामअवतार माली ने भामाशाहों के जरिए अस्पताल को 5 नेबुलाइजर दिलवाएं जाने की मांग अतुल कुमार जैन से की गई।

इस पर अतुलकुमार जैन ने अपने युवा दोस्त रवि विजयवर्गीय, जयकुमार जैन, राजाराम रघुवंशी से यह बात कही। अतुल कुमार जैन ने बताया कि साथियों ने भी इसमें सहयोग करने के लिए हामी भर दी। इस पर टीम के अतुल कुमार जैन, जयकुमार जैन, राजाराम रघुवंशी, रवि विजयवर्गीय ने मिलकर 5 की जगह 7 नेबुलाइजर उपखंड कार्यालय पीपलू पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी रवि वर्मा की मौजूदगी में सीएचसी प्रभारी डॉ. रामअवतार माली को भेंट किए हैं।

उपखंड अधिकारी रवि वर्मा एवं सीएचसी प्रभारी डॉ रामअवतार माली ने अतुलकुमार जैन व उनकी टीम का इस नेक कार्य के लिए आभार जताया है। इस दौरान मनोजकुमार शर्मा, रामेश्वर काका, बुद्धराज आदि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।