
टोंक। पेरालम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया (Paralympic Committee of India) से संबद्ध राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन (Blind and Para Judo Association) के तत्वाधान में श्रीगंगानगर में 5 मार्च से 9 मार्च तक चल रही दसवीं राष्ट्रीय मूक बघिर जूड़ो चैम्पियनशिप में जिले के ग्राम सोनवा निवासी चन्द्र मोहन गुर्जर (Chandra Mohan Gurjar) ने कांस्य पदक जीतकर (bronze medal) जिले का गौरव बढ़ाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe![हरी मिर्ची ने कीमत में पेट्रोल को पछाड़ा, भाव 150 रु. किलो]
अन्तर्राष्ट्रीय जूड़ो खिलाड़ी एवं जूड़ो प्रशिक्षक राधेश्याम नावरिया ने बताया कि श्रीगंगानगर में आयोजित दसवीं राष्ट्रीय ब्लाईंड एंडडीफ जूड़ो प्रतियोगिता में 73 किलो ग्राम वर्ग में टोंक जिले के ग्राम सोनवा के चन्द्र मोहन गुर्जर ने कांस्य पदक जीतकर गांव व प्रदेश का नाम
रोशन किया है।
[राजस्थान में सीएम गहलोत की बालिका शिक्षा के लिए एक और अनूठी व आकर्षक योजना]
नावरिया ने कहा है कि इससे जिले के उभरते हुए जूड़ो खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन होगा। इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी को जूड़ो संघ के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, शिक्षक हरीराम चौधरी, महावीर यादव, जिला सचिव श्रीमती सीमा धाबाई, नेमसिंह गुर्जर, सत्यनारायण एवं रामकिशोर आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।