अवैध रूप से अन्य कंपनी के प्रसारण करने पर 4 केबल संचालको के खिलाफ कॉपीराइट के तहत मामला दर्ज

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। एडीबी मोबाइल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत म्यूज़िक कंपनी के गानों का अवैध प्रसारण करने पर एसीएन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक सहित 4 केबल संचालकों के खिलाफ कोतवाली थाना में कॉपीराइट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

कॉपीराइट्स का उलंघन करने पर कंपनी के प्रोपराइटर ने कोतवाली थाना में टोंक के 4 केबल कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।कोतवाली थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि एडीबी मोबाइल एंटरटेनमेंट कंपनी के प्रोपराइटर मनोज कुमार ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि उसकी एडीबी मोबाइल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत आने वाली म्यूज़िक कंपनी के गाने अवैध रूप से एसीएन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक आर्जव सेठी,
शुभम, आर्यन अग्रवाल, शुभम शर्मा व मान सिंह जाट सहित सहयोगी अली अहमद केबल नेटवर्क के फैज़ अहमद, कृष्णा केबल के नईम भाई, लाडला केबल नेटवर्क के मोहम्मद उमर लाडला व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इन पर आरोप है कि ये लोग विभिन्न क्षेत्रों में कॉपीराइट का उलंघन कर अवैध रूप से जगदीश कैसेट व रेवा म्यूजिक बॉक्स के गानों का प्रसारण कर रहे थे। इसके चलते कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा था।

पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद गानों के प्रसारण में काम मे लाई जा रही साम्रगी को जब्त किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Previous articleTik Tok has beaten Facebook & Whatsapp and became the most downloaded app in the world.
Next articleभरतपुर में भ्रष्टाचारी डॉक्टर फिर से गिरफ्तार
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।