नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन

Career counseling workshop organized by Nehru Yuva Kendra

टोंक। नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिटी नंबर 12 में कैरियर परामर्श/मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार ने बताया कि कार्यशाला की मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मेरिंगटन सोनी एवं बाल अधिकारिता एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान रहें।

उन्होंने युवाओं को लक्ष्य तय करने को लेकर प्रेरित कर धैर्य और अनुशासन को जरूरी बताया। साथ ही कैरियर से जुड़ी भारत एवं राजस्थान सरकार की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की।

एक्शन एड के जहीर आलम, मोहम्मद जहूर, अध्यापक मनीष नामा एवं विद्यालय सहायक शैलेंद्र शर्मा सहित 200 युवाओं ने भाग लिया।

दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 1 लाख रुपये की सहायता

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। जिला कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना में मृतक निखिल खटीक पुत्र चेतन खटीक निवासी ग्राम महुवा तहसील टोंक के आश्रित को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आज

टोंक। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए तहसील मालपुरा के ग्राम देशमी में शनिवार को एक दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संस्थान के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) ने दी है।