आधा दर्जन युवकों ने किया पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से हमले का असफल प्रयास

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News/ पीपलू (ओपी शर्मा)।उपखंड क्षेत्र के बोरखंडी खुर्द (Borkhandi Khurd) स्थित पेट्रोल पंप (Petrol pump) पर कोविड गाइडलाइन (covid guideline) की पालना में पेट्राल नहीं डालने पर रविवार शाम को बाइक सवार युवकों (bike riding youth) ने पंप कर्मी पर चाकू से हमले (knife attack) का असफल प्रयास किया। पेट्रोल पंप के कार्मिक रामलाल बैरवा ने बताया कि रविवार को 5 बजे बाद आधा दर्जन युवक दो बाइकों पर सवार होकर पेट्रोल लेने आए।

जिन्हें कोविड गाइडलाइन की पालना में पेट्रोल डालने से मना कर दिया तो वह अभद्रता करने लगे। साथ ही चाकू निकाल कर वार करने लगे। हालांकि युवक वार करने में असफल रहे तथा पंप कर्मियों के आने से वहां से भाग छूटें। इस दौरान ग्रामीणों ने एक जनें को पकड़ लिया था।

जिसे बरौनी थाना पुलिस के हवाले कर दिया था। इस मामले में सोमवार सुबह बरौनी थाने के एएसआई अखेराम ने पेट्रोल पपं पर पहुंचकर मौका मुआयना किया हैं। साथ ही पंप कार्मिकों के घटना को लेकर बयान लिए हैं तथा मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी हैं।

इनका कहना है –

बोरखडी खुर्द स्थित कृष्णा आटों फ्यूल्स पंप पर रविवार शाम 5बजें बाद आधा दर्जन लोग प्रेट्रोल पंप पर प्रेट्रोल भरवाने गये। व सेल्समेन ने कोविड़ की पालना से प्रेट्रोल देने से मना करने पर चाकू से हमला करने की कोशिश की जिसमे एक व्यक्ति दानिश पुत्र जाकिर पठान उम्र 19वर्ष गोल मस्जिद काफिला रोड़ थाना कोतवाली टोंक को गिरफ्तार कर अन्य मुलजिमों की तलाश शुरू की है ।
(बरोनी थाना प्रभारी ,कैलाश विश्नोई)

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।