Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
टोंक। भाजपा विधायक अजीतसिंह मेहता की जगह मन्त्री युनुस खॉन को टिकट दिये जाने की खबर मिलते ही मेहता समर्थक जयपुर जा धमके वहीं टोंक में मन्त्री युनुस खॉन का पुतला फूंक करके प्रदश्ज्र्ञन किया।
टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता का पहली सूची में टोंक विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद टोंक से अपना नामांकन पर्चा भरा था वहीं विधिवत रविवार को चुनाव कार्यालय का उदघाटन होना था । लेकिन एकनवक्त को विधायक अजीतसिंह मेहता की जगह कांग्रेस की तरफ से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद रविवार को फिर से टोंक सीट के लिए जयपुर में विचार विमर्श किया गया।
जिसकी भनक मिलते ही टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता सहित सर्मथक जयपुर रवाना हो गए जहां उन्होंने युनुस खॉन का विरोध जताते हुए कहा कि अजीतसिंह मेहता को ही टिकट दिया जावें।
विधायक मेहता के समर्थको ने वही दूसरी तरफ टोंक में मन्त्री युनुस खॉन का घण्टाघर पर पुतला फूंका जिनका कहना था कि टोंक के लिए विधायक अजीतसिंह मेहता की भाजपा का दमदार प्रत्याशी हैं। भाजपाईयो का कहना हैं कि युनुस खॉन का टोंक में न तो कोई जनाधार हैं न ही टोंक जैसी संवेदनशील सीट के लिए उपयुक्त हैं। मेहता समर्थकों का कहना हैं कि टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता को ही भाजपा प्रत्याशी रहने दिया जावें टिकट नही बदला जावें।