बजरी माफियाओं ने पुलिस को छकाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

पीपलू (ओपी शर्मा)।बरोनी थाना क्षेत्र मे बजरी माफियाओं के होसले इतने बुलदं है कि पुलिस को देखकर भी बे- खोफ दौडते रहते है । रविवार को जब बरोनी पुलिस को मुखविर से सुचना मिलने पर ग्राम हाडीकला पहुंची जहां पुलिस को करीब आठ टे्क्टर टा्ली अवैध बजरी भरें हुएं मिले जिनमे से कही टे्क्टर बजरी रास्तें मे ही खाली कर के भागछुटे जब पुलिस ने खाली टे्कटरों को पीछा किया तो एक टे्कटर चालक ने करीब 15 किलो मीटर रजवास तक पुलिस को छकाता रहा । जिसका विडियों सोशल मिडीया पर भी वायरल हो गया बाद मे रजवास के पास ट्रेक्टर

ककराज मे हुयें झगडें मे टोंक अस्पताल मे भर्ती पीडित

को पकड़ कर चालक हंसराज पुत्र राजाराम जाट निवासी रजवास को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली।व मुकदमा दर्ज किया।

 

वही सोमवार सुबह ककराज क्षेत्र मे बजरी को लेकर खुनी सघर्ष हुआ जिसमे कजोड़ पुत्र रामदेव कीर उम्र 60वर्ष निवासी सरवराबाद थाना सदर टोंक के सिर व हाथ पर चोटे आई जिसे परिजनों ने टोंक सहादत अस्पताल मे भर्ती करवाया पीडित ने बताया की सोमवार सुबह मेरी कास्त भूमि पर इंजन चलाने गया तो वहां बजरी माफियाओं को मेरी भूमि क्षेत्र से बजरी उठाने से मना किया तो 20- 25 माफियाओं ने हमला कर दिया पीडित ने बताया जब इस हादसे से रिपोर्ट बरोनीं थाने मे दर्ज करवाने गयें तो रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मना कर दिया ।वही विडियों सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हुआ जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा बरोनी पुलिस को दी गई लेकिन दो घन्टें बाद पुलिस मौके पर पहुचीं जब तक वहां से बजरी माफिया भाग छुटें।

बरोनी थाना प्रभारी कैलाश विश्नोई ने बताया वायरल विडियों के अनुसार मौके पर पुलिस पंहुची जहां दो पक्षों मे जमी कास्त को लेकर झगडा़ हुआ अगर पीडितो द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाया जायेगा तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम