जाति, धर्म के नाम से नफऱत फैला कर समाज को बाँटना चाहती है भाजपा-पवन खेड़ा

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के न्याय पत्र में चार लाख नौजवानो को नौकरी दिए जाने, गरीब महिलाओं के खाते में एक साल में एक लाख रुपए डाले जाने तथा किसानों के लिए समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाए जाने की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नींद ही नहीं आ रही।

कॉंग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार को कोसते हुए कहा की पहले 300सीटें मिली तो पेट्रोल महंगाएगैस सिलेंडर 1100रुपए पार अब यदि 400पार तो भाजपा की नियत क्या है वह है संविधान बदलना, यदि संविधान बदल गया तो विचार अभिव्यक्ति खत्म हो जाएगी, इतना ही नहीं यह आखिरी चुनाव होगा।

S.C.G.C.I SCHOOL TONK
ADVERTISEMENT

उन्होंने भाजपा के दस साल की चर्चा करते हुए कहा कि एक घंटे में दो नौजवान, तीन दिन में तीस किसान आत्म हत्या के लिए विवश है वही एक घंटे में चार महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं होना दुर्भाग्य का विषय है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जाति, धर्म के नाम से नफऱत फेला कर समाज को बाँटना चाहती है।

वह ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जिसमें हिन्दू- मुस्लिम, जाति से जाति में नफऱत हो। मीडिया प्रभारी ने राजस्थान में राहुल गाँधी के किसानो के एक से दस तक गिनती बोलने के साथ ही कर्जामाफी संबंधी बयान के सवाल को टालते हुए कहा कि कुछेक किसानो के कर्ज माफ किए गए है।

Advertisement

 

उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस कि जीत का दावा तो किया लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी हरिश चंद्र मीणा के चुनाव प्रचार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता मामले में कोई जवाब नहीं दे पाए इतना ही नहीं बिना फोजए नीति व रणनीति के कैसे कांग्रेस चुनाव जीतेगी संबंधी सवाल के जवाब पर चुप्पी साध ली।

इस मौके पर राजस्थान सह-प्रभारी अमृता धवन, रितु चौधरी, डॉ. टीना करमवीर, जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाशी देवी मीणा, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, प्रवक्ता जर्रार खान, सुभाष मिश्रा, पार्षद शब्बीर अहमद, सलीमुद्दीन खान, मणीन्द्र बैरवा, जेबा खान एवं मो. शकील अहमद आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/