टोंक। कांग्रेस नेता सलीम नक़वी ने बीजेपी नेता पर बिना चुनाव आयोग की परमिशन के एक लघु फ़िल्म प्रचारित करने और बीजेपी प्रत्याशी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी पर अनर्गल बातें बोलने की शिकायत की है,चुनाव आयोग से बीजेपी प्रत्याशी और लघु फ़िल्म मेकर व एडिटर पर कार्रवाई की मांग की है। और आरोप लगाया है।
सलीम नक़वी ने बताया कि टोंक सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा को अनर्गल बातें बोल रहे है,चुनावी सभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी को शराब पीकर मंदिर में जाने और भाइयों समेत दो दो हाथ करने की धमकियां दे रहे है।
इसके साथ ही एक बीजेपी नेता द्वारा टोंक सवाई माधोपुर प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया के विकास कार्यों के नाम से एक लघु फ़िल्म प्रचारित की जा रही है,जो कि नटराज निर्देशन के बैनर तले बनाई गई है।

उस फिल्म मेकर और एडिटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।। सलीम नक़वी का कहना है कि वो इससे पूर्व भी बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर चुके है, लेकिन ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के इशारों पर कार्य कर रहा है।
