
आयोजित मालपुरा-टोडारायसिंग कबड्डी महाकुंभ शुरू
मालपुरा । युवा नेता व NSUIके राष्ट्रीय सचिव सतवीर चोधरी के नेतृत्व में आयोजित मालपुरा-टोडारायसिंग कबड्डी महाकुंभ का सोमवार की देर शाम को मालपुरा में शुभारम्भ ।
महा कुम्भमें कुल 71 टीमों के 1000 खिलाडी ले रहे है भाग। कोंग्रेस के युवाओ की धड़कन वैभव गहलोत,ओलंपिक खीलाडी सपना पुनिया,अजमेर सांसद रघु शर्मा व कबड्डी महाकुंभ आयोजक सतवीर चोधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया महाकुंभ का शुभारंभ. वैभव गहलोत ने खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वाहन किया। सांसद डॉ.रघु शर्मा ने भाजपा सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधीयो पर जमकर निशाना साधा। शर्मा ने कहा कि अगली सरकार कोंग्रेस की बनेगी ओर सबसे पहले मालपुरा में विशाल खेल स्टेडियम का निर्माण होगा ।20 सालो तक व्यास परिवार ने मालपुरा से जीत अपने परिवार का भला किया है न की मालपुरा टोडा वासियों का । भाजपा विकास रूपी सरकार नहीं बल्की विनाश रूपी सरकार है.सतवीर ने अतिथियों को 51 किलो फूलों की माला पहनाई. टोक की घटना के बाद मालपुरा पहुंचे वैभव गहलोत ने अपने उद्बोधन में राजनीतिक शब्दों का प्रयोग करने से बचते रहना उचित समझा। तो कार्यक्रम मे स्थानीय वरिष्ठ कोंग्रेस जन की उपस्थिति न के बराबर रही ।