
प्रदेश में वर्तमान अराजकता का माहौल बना हुआ है
निवाई (विनोद सांखला)। कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट द्वारा कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने और लोगों की समस्याओं को सडक से लगाकर संसद तक पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत रविवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद नारायण बैरवा ने निवाई क्षेत्र व उपतहसील दत्तवास के सेदरिया, दहलोद, भगवतपूरा सहित अनेक गांवों में बुधवार 4 जुलाई को निवाई में मेरा बूथ मेरा गोरव की सभा को लेकर जनसंपर्क किया। जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जनसम्पर्क के दौरान भगवतपूरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रहलाद नारायण बैरवा का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
जनसम्पर्क के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रहलाद बैरवा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार आमजन की उम्मीदों पर खरा उतरने में विफल रही है। प्रदेश में वर्तमान अराजकता का माहौल बना हुआ है। कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगडी हुई है। क्षेत्र में पानी, बिजली, सडक, शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है। चारों तरफ किसानों व आमजन का शोषण हो रहा है। बैरवा ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के राज से उब चुकि है। उन्होंने प्रदेश में खुशहाली व कानून का राज लाने के लिए कांग्रेस के साथ जुडने की अपील की।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान पंचायत समिति निवाई बजरंग बेनीवाल , प्रेम बोहरा, महामंत्री देवनारायण मंदिर ट्रस्ट जोधपुरिया सुरेश डोई, हरि मीणा, फूल चंद मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एस. आर. फागना, निर्मल गोयल, सीताराम सोनी, मीणा समाज जिलाध्यक्ष रतनलाल मीणा, सरपंच दहलोद विश्राम, रमेश गुर्जर सेदरिया, बद्री गुर्जर सेदरिया, हीरा गुर्जर गणेशपुरा सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।