Bisalpur बांध में बनी हुई है पानी की आवक

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News। प्रदेश के बड़े बांधों में शामिल बीसलपुर (Bisalpur) में पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam)के कैचमेंट एरिया में देरी से बरसात शुरू हुई है। ऐसे में बांध में पानी की आवक भी देरी से शुरू हुई है।

बांध परियोजना(Bisalpur Pariyojana) के मुताबिक चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा व अजमेर जिले में अब बरसात शुरू हुई है। अभियंताओं ने बताया कि बीसलपुर बांध(Bisalpur Dam) का गेज रविवार शाम 7 बजे 309.50 आरएल मीटर था।

जो सोमवार दोपहर 6 बजे तक 309.54 आरएल मीटर हो गया। इसमें 9.519 टीएमसी पानी है। क्षेत्र में 24 घंटों के दौरान कुल 47 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि रविवार को बांध में 10 सेमी पानी आया था, लेकिन केचमेंट एरिया में बरसात थमने से पानी की आवक भी कम हो गई है।

हालांकि सोमवार को चित्तौडगढ़़, राजसमंद, अजमेर व भीलवाड़ा में बरसात का दौर शुरू हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam)में पानी की आवक तेज होगी। वहीं बीसलपुर बांध परियोजना (Bisalpur Dam Pariyojana)के मुताबिक बांध में सितम्बर तक पानी की आवक होती है।

अक्सर बांध में तेज गति से अगस्त के दूसरे सप्ताह में पानी की आवक होती है। गत कई बार बीसलपुर बांध(Bisalpur Dam) के गेट अगस्त महीने के दूसरे से तीसरे सप्ताह के बीच ही खोले गए हैं। ऐसे में पानी की आवक अब अधिक होगी।Bisalpur Dam

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.