टोंक एसीबी की बड़ी कार्रवाई 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते केनरा बैंक का सहायक मैनेजर व दलाल गिरफ्तार…

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News ।टोंक एसीबी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए केनरा बैंक के शाखा के सहायक मैनेजर राकेश मीणा व दलाल बाबूलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने रिश्वत की राशि की मांग के. सी. सी लोन पास करवाने की एवज में मांगी थी। एएसपी आहद खान ने बताया कि परिवादी खानाराम मीणा पुत्र बजरंग लाल मीणा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी सरदारपुरा ग्राम पंचायत बनेठा तहसील उनियारा जिला टोक का रहने वाला हूँ।

मेरे पिताजी बजरगलाल जी व मेरी बुआ तीजा बाई के नाम संयुक्त खातेदारी की करीब 11 बीघा 5 बीस्वा भूमी ग्राम बोरदा तहसील टोक में स्थित है। जिसके खाता संख्या 61 62 व 63 है।

मेरे पिताजी व बुआजी ने उक्त जमीन पर के.सी.सी. लेने हेतु केनरा बैंक टोक में आवेदन किया था। जिस पर कैनरा बैक टोक के सहायक मैनेजर साहब (ऑफिसर के. सी.सी. लोन) राकेश मीणा ने मुझे बुलाया तथा मुझसे कहाँ कि तुम्हारी जमीन की के. सी.सी. करीब 3 लाख 50 रूपये होती है। लेकिन उस के.सी.सी. को पास करवाने के लिये तुम्हे मुझे करीब 40 हजार रूपये रिश्वत के देने होगे।

जो दलाल बाबूलाल गुर्जर निवासी बनेठा को दोगे जिनसे में ले लूंगा। मैने मैनेजर साहब से पूछा कि 40 हजार रूपये किस बात के है तो उन्होने कहाँ कि यह के.सी.सी. लोन पर मेरे कमीशन के बनते है। मेरा कमीशन दोगे तभी मैं तुम्हारा के.सी.सी. लोन पास करूंगा।

मैं रिश्वत के रूपये नहीं देना चाहता हूँ। मैं सहायक मैनेजर साहब (ऑफिसर के.सी.सी. (लोन) राकेश जी मीणा व बाबूलाल गुर्जर को रिश्वत लेते हुये रंगे हाथो पकडवाना चाहता हूँ। मेरी राकेश जी मीणा व बाबूलाल गुर्जर से किसी प्रकार की कोई रंजीश नहीं है। इस पर आज दिनांक 11.11.2021 को दौराने रिश्वत माँग सत्यापन आरोपीगणो द्वारा 40 हजार के स्थान पर 25 हजार रूपये की रिश्वत की माँग कर आज ही रूपये देने हेतु कहने पर ट्रेप का आयोजन कर आरोपीगण राकेश मीणा व दलाल बाबूलाल गुर्जर के विरुद्ध ट्रेप कार्यवाही की गई।

दौराने कार्यवाही आरोपीगण से परिवादी से ली गई रिश्वती राशि 25 हजार रूपये व प्रार्थी के के.सी.सी. लोन से सम्बन्धित दस्तावेज बरामद किये गये। कार्यवाही जारी है।

आहद खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ट्रेप अधिकारी),  नरेन्द्र सिंह स.उ.नि.  हनुमान प्रसाद है०कानि०,  मो०जुनैद, हैड कानि: ईश्वर प्रकाश कानि.,  जलसिंह कानि,  महेश कुमार कानि  गजेन्द्र सिंह कानि, राजकुमार कानि. गणेश सिंह मय स्वतंत्र गवाहान।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.