मालपुरा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हनी ट्रेप मामले में पति-पत्नी गिरफ्तार…

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News / रोहित कुमार। टोंक जिले में हनी ट्रेप के मामले अब एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मालपुरा से सामने आया है जहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति को उधारी के रुपए लौटाने के बहाने घर बुलाकर मोबाइल

से अश्लील क्लिपिंग बनाई और अश्लील क्लिपिंग को डिलीट करने की एवज में पीड़ित व्यक्ति से 25 लाख रुपए की डिमांड की।

पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मालपुरा थानाधिकारी गोपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए तिलांजु निवासी हनुमान व उसकी पत्नी समोदरा को गिरफ्तार किया।

दरअसल मालपुरा निवासी एक 62 वर्षीय व्यक्ति ने मालपुरा थाने में रिपोर्ट दी कि वर्ष 2012 में तिलांजु निवासी हनुमान जाट को 50 हजार रुपए उधार दिलाए थे।

जब पीड़ित व्यक्ति ने उधारी के रुपए वापस मांगे तो आरोपी हनुमान जाट ने 4 जुलाई 2021 को रुपए वापस देने के बहाने पीड़ित व्यक्ति को जयपुर स्थित अपने किराए के मकान में बुलाया और दोनों पति-पत्नी ने षडयंत्र रचकर पीड़ित

व्यक्ति की मोबाइल से अश्लील क्लिपिंग बनाकर पीड़ित व्यक्ति को फोन करके धमकाने लगे और 25 लाख रुपए की डिमांड करने लगे। पीड़ित व्यक्ति ने डरकर दोनों पति-पत्नी को 30 हजार रुपए भी दे दिए।

बार-बार फोन पर 25 लाख रुपए की डिमांड करने पर पीड़ित व्यक्ति ने मालपुरा थानाधिकारी को शिकायत दी और शिकायत के बाद आज पीड़ित व्यक्ति से 25 लाख रुपए लेने आए आरोपी हनुमान जाट व उसकी पत्नी समोदरा को पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के घर से गिरफ्तार कर लिया।

मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन जप्त किए है। जिसमें पीड़ित व्यक्ति की बनाई अश्लील क्लिपिंग ओर डराने धमकाने का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। मामले में गिरफ्तार आरोपी पति-पत्नी से अनुसंधान जारी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम